India

ऑनलाइन आसानी से आधार कार्ड को करें लॉक

नई दिल्ली

आधार कार्ड आज के वक्त का सबसे जरूरी दस्तावेज है। आधार कार्ड में बॉयोमेट्रिक डिटेल मौजूद होती है, जिसकी मदद से फ्रॉड को अंजाम दिया जा सकता है। ऐसे में आधार कार्ड को लॉक करना जरूरी हो जाता है। अगर आप आधार की बायोमेट्रिक डिटेल को लॉक कर देते हैं, तो आपको एक एक्स्ट्रा लेयर सिक्योरिटी मिल जाती है। आधार कार्ड लॉक करने पर आपकी परमिशन के बिना आपके प्रिंट और आईरिस स्कैन का वेरिफिकेशन किया जा सकेगा। यह आपके आधार से जुड़ी एक्टिविटी पर कंट्रोल रखने में मदद करता है। आधार लॉक के प्रॉसेस को आसानी से ऑनलाइन किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि आखिर इस फीचर को कैसे एक्टिवेट किया जाए?

आधार बायोमेट्रिक लॉक
आधार बायोमेट्रिक लॉक आपके फिंगरप्रिंट, आईरिस स्कैन और फेस डेटा के दुरुपयोग से बचाने के लिए शुरू किया गया है। यह एक सिक्योरिटी फीचर है। इस लॉक को एक्टिवेट करने से कोई भी आपकी परमिशन के बिना आईडी वेरिफिकेशन, वित्तीय लेनदेन या सिम कार्ड जारी नहीं कर पाएगा। यूजर UIDAI पोर्टल या mAadhaar एप्लीकेशन के जरिए किसी भी समय बायोमेट्रिक्स को लॉक या अनलॉक कर सकते हैं।

आधार बायोमेट्रिक्स को ऑनलाइन कैसे लॉक करें

अपने आधार बायोमेट्रिक्स को लॉक करने के लिए आपको सबसे पहले एक आधार वर्चुअल ID (VID) जेनरेट करना होगा। ऐसा करने के लिए आप UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं और 'VID जेनरेटर' ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं।

  •   सबसे पहले UIDAI myAadhaar पोर्टल पर जाएं।
  •     इसके बाद नीचे स्क्रॉल करें और 'लॉक/अनलॉक आधार' ऑप्शन पर क्लिक करें।
  •     फिर आपको 'Next' ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  •     आधार वर्चुअल ID (VID)
  •     पूरा नाम
  •     पिन कोड
  •     कैप्चा कोड
  •     फिर OTP वेरिफाई करें। वेरिफिकेशन के बाद आपका आधार बायोमेट्रिक्स लॉक हो जाएगा।
  •     यह सिक्योरिटी फंक्शन आपके आधार डिटेल को सुरक्षित रखता है। साथ ही प्रोटेक्शन की एक एडिशनल लेयर देता है।

mAadhaar ऐप से आधार बायोमेट्रिक्स कैसे करें लॉक

    सबसे पहले Google Play Store या Apple ऐप स्टोर से mAadhaar ऐप डाउनलोड करें।
    इसके बाद ऐप पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करें।
    फिर 'my aadhaar' आइकन पर क्लिक करें।
    अपना आधार नंबर, कैप्चा कोड दर्ज करें और OTP वेरिफिकेशन पूरा करें।
    अपने आधार बायोमेट्रिक्स को लॉक करने के लिए 'बायोमेट्रिक लॉक' ऑप्शन चुनें।
    एक बार चालू होने पर, यह फीचर आपके फिंगरप्रिंट, आईरिस और फेस डेटा को गैरजरूरी एक्सेस से बचाता है।

SMS से बायोमेट्रिक्सकैसे करें लॉक

अगर आप अपने आधार बायोमेट्रिक्स को लॉक करना चाहते हैं, लेकिन आपके पास इंटरनेट एक्सेस नहीं है, तो आप SMS की मदद से आसानी से बायोमेट्रिक लॉक कर सकते हैं।

    अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर से 1947 पर एक [GETOTP (space) aadhaar Last 4 digits] मैसेज भेजें।
    फिर SMS से ओटीपी वेरिफाई करें।
    अगर आपका फोन नंबर कई आधार नंबर से लिंक है, तो लास्ट 4 की जगह आखिरी 8 अंकों का यूज करें।
    इस तरह आपका बायोमेट्रिक्स लॉक हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *