TIL Desk मुंबई :👉मनी लॉन्ड्रिंग केस के दौरान जैकलीन का नाम महाठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ जुड़ा था. सुकेश चंद्रशेखर खास मौकों पर जैकलीन के लिए जेल से लव लेटर भेजते रहता है और समय-समय पर एक्ट्रेस से अपने प्यार का इजहार भी करता है. सुकेश ने जैकलीन को लग्जरी यॉट गिफ्ट किया है. सुकेश ने लेटर में लिखा कि, ‘मैं समंदर के किनारों के प्रति तुम्हारे प्यार से वाकिफ हूं. जन्मदिन का गिफ्ट, एक यॉट है, यह वही प्यारी नाव है जो आपने बनवाई थी. काम पूरा हो गया है इसी महीने डिलीवरी हो जाएगी.’ इसका नाम ‘लेडी जैकलीन’ रखा गया है.
जैकलीन फर्नांडिस को महाठग सुकेश ने बर्थडे पर गिफ्ट किया ‘लक्ज़री यॉट’
![जैकलीन फर्नांडिस को महाठग सुकेश ने बर्थडे पर गिफ्ट किया 'लक्ज़री यॉट'](https://tvindialive.in/wp-content/uploads/2024/08/Jacqueline-Fernandez-Sukesh-Chandrashekhar_tvindialive.in_.jpg)