TIL Desk अजमेर: ओलंपिक कांस्य पदक विजेता एमसी मैरी कॉम को लेकर उनके बिजनस पार्टनर हितेश चौधरी अजमेर शरीफ पहुँचे, जहां उन्होंने ख्वाजा साहब के दरबार में अकीदत की चादर चढ़ाई और फूल पेश कर जीवन में सफलता की दुआ मांगी. दरगाह की तरफ से उनका निजाम गेट पर जोरदार स्वागत किया गया और वह हितेश चौधरी के साथ दरगाह में हाजिरी देने पहुंचीं.
इस बीच पुलिस का सुरक्षा जाप्ता भी तैनात रहा. बिजनस पार्टनर हितेश चौधरी के साथ मैरी कॉम ने निजाम गेट से एंट्री की और जन्नती दरवाजा होते हुए ख्वाजा साहब के आसान शरीफ में पहुंचीं, जहां दरगाह के खादिम ने उन्हें दरबार में जियारत कराई और तबरूक भेंट किया. मैरी कॉम ने दरगाह में जिंदगी में सफलता का शुकराना अदा किया और आगे भी जीवन में सुख-शांति और कामयाबी के लिए विशेष दुआ मांगी.
गौरतलब है कि मैरी कॉम विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता में आठ बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी हैं. उन्हें ओलंपिक कांस्य पदक भी हासिल है. पद्मभूषण अवार्ड पाने वाली मैरी कॉम के बॉलीवुड फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन और भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह जैसे कई उनके फैन हैं.
बिजनस पार्टनर हितेश चौधरी ने बताया कि मैरी कॉम की जिंदगी पर एक फिल्म 2014 में बनी थी, इस फिल्म में प्रियंका चौपड़ा ने अभिनय किया था. मणिपुर की बेटी और तीन बच्चों की मां मैरी कॉम ने अपने जीवन में संघर्ष के बाद आठ बार वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन का अवार्ड हासिल किया है.
अजमेर शरीफ दरगाह के खादिम सैयद शाहिद चिश्ती ने बताया कि मैरी कॉम ने ख्वाजा गरीब नवाज के दरबार में अपने बिजनस पार्टनर हितेश चौधरी के साथ हाजिरी दी है और जीवन में सुख शांति और कामयाबी की दुआ मांगी है.
आतंकी हमला पर जताया दुख : मैरी कॉम ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमला एक बेहद दुखद घटना है. मैं इस पर अपना दर्द शेयर करती हूं और उम्मीद करती हूं कि ऐसी घटना दोबारा कभी ना हो. मैरी कॉम और उनके बिजनस पार्टनर हितेश चौधरी ने दुआ मांगी कि देश में सभी धर्म के लोग एक साथ मिलकर रहें और देश विकास की राह पकड़े. उन्होंने कहा कि मैं एक महिला होकर कोशिश कर रही हूं कि भारत में सर्वधर्म एकता कायम रहे और सारी दुनिया को प्यार मोहब्बत का संदेश दूं |