TIL Desk Kolkata:👉CBI आरजी कर अस्पताल में रेप और हत्या मामले में आरोपी संजय राय का नार्को टेस्ट कराएगी. इसको लेकर कोर्ट ने CBI को मंजूरी दे दी है. जानकारी के अनुसार, इसको लेकर आवश्यक अनुमति के लिए CBI ने पहले ही सियालदह कोर्ट में आवेदन किया था. अदालत ने आज संजय राय के नार्को टेस्ट कराने की अनुमति दे दी है.
ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर के आरोपी का होगा नार्को टेस्ट, CBI को कोर्ट से मिली इजाजत
![ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर के आरोपी का होगा नार्को टेस्ट, CBI को कोर्ट से मिली इजाजत](https://tvindialive.in/wp-content/uploads/2024/09/WB-Trainee-Doctor-Rape-Murder-Accused_tvindialive.in_.jpg)