India

LoC पर संघर्ष विराम तोड़ रहा पाकिस्तान, जम्मू के परागवाल सेक्टर में इंटरनेशनल बॉर्डर पर गोलीबारी

जम्मू

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारत एक्शन मूड में है। इसके बाद भी पाकिस्तान यानी आतंकिस्तान अपनी ओछी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पिछले कई दिन से LoC पर संघर्ष विराम तोड़ रहा पाकिस्तान अब इंटरनेशनल बॉर्डर पर भी संघर्ष विराम तोड़ा है। पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू के परागवाल सेक्टर में इंटरनेशनल बॉर्डर पर गोलीबारी की है। भारतीय सेना ने भी मोर्चा संभाला और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया। PAK ने मंगलवार-बुधवार की रात लगातार छठे दिन सीजफायर का उल्लंघन किया।

पाकिस्तान द्वारा किए गए सीजफायर उल्लंघन के बाद LOC के कई सेक्टरों में गतिविधियां तेज हो गई हैं। भारतीय सेना ने स्थिति पर कड़ी नजर रखी हुई है और सीमावर्ती क्षेत्रों में ऑपरेशनल अलर्ट जारी कर दिया गया है।

पाकिस्तान पिछले छह दिन से लगातार सीजफायर तोड़ रहा है और हल्के हथियारों से रातभर फायरिंग कर रहा है। हालांकि बुधवार को पाकिस्तान ने स्थिति को और बिगाड़ दिया है। उसने अब जम्मू के परागवाल सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर फायरिंग की। रक्षा सूत्रों का कहना है कि मंगलवार सुबह तक पाकिस्तानी सेना सिर्फ नियंत्रण रेखा पर ही संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रही थी, लेकिन अब उसने बुधवार रात जम्मू के परागवाल सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी की है, जिसके बाद पाकिस्तान ने स्थिति को और बिगाड़ दिया है।

पाकिस्तान को अब परागवाल सेक्टर (अंतरराष्ट्रीय सीमा) में सक्रिय देखा जा रहा है। यहां बीएसएफ की तैनाती बढ़ा दी गई है और चौकसी कड़ी कर दी गई है। IB का कुल 209.8 किलोमीटर हिस्सा अखनूर से लेकर लखनपुर तक फैला हुआ है।

छोटे हथियारों से फायरिंग कर रहा पाकिस्तान
29-30 अप्रैल की रात में पाकिस्तान ने जम्मू और कश्मीर के नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर सेक्टर पर नियंत्रण रेखा के पार गोलीबारी की। पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने बिना उकसावे के छोटे हथियारों से यह गोलीबारी की है। भारतीय सेना ने अब तक आर्टिलरी गन और एयर डिफेंस गन का इस्तेमाल नहीं किया है, क्योंकि पाकिस्तान की ओर से सिर्फ छोटे हथियारों से फायरिंग की जा रही है। इसके अलावा, बारामुल्ला और कुपवाड़ा जिलों में नियंत्रण रेखा के पार और परगवाल सेक्टर में भी अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पार पाकिस्तान सेना की चौकियों से बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की सूचना मिली है।पूरे कश्मीर में LoC की लंबाई 343.9 किलोमीटर है। जबकि जम्मू क्षेत्र में 224.5 किलोमीटर की सीमा LoC के अंतर्गत आती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *