India, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

जिलाधिकारी की निगरानी में 6600 पेट्रोल पंप की जाँच

TIL Desk/Lucknow- उत्तर प्रदेश के 6600 पेट्रोल पंप की जाँच होगी | जिलाधिकारी की निगरानी में होगी रिपोर्ट तैयार | एसटीएफ़ ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्त ने बताया कि  लगभग 90% पेट्रोल पंप पर चिप के माध्यम से पेट्रोल चोरी करके ग्राहकों को कम मात्रा में पेट्रोल दिया जा रहा है | दिल्ली में ये धंधा और भी तेज़ी से चल रहा है | लोग दिल्ली से चिप और ट्रेंनिग लेकर देश के अन्य राज्यों में भी पेट्रोल चोरी कर ग्राहकों को धोखा देते है | कुछ ईमानदार पेट्रोल पंप वालों का कहना है हर महीने बाट-माप के अधिकारी दस हज़ार रुपये घूस मांगते है पैसा न देने पर घटतौली के अंदर चालान काट देते है | शायद इसी वजह से लोग कमतोली और चोरी कर ग्राहकों को धोखा देते है | पेट्रोल चोरी की खुलती पोल देख ऐसा लगता है ये देश का सबसे बड़ा घोटाला है | केंद्रीय पेट्रोल मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने चिप के ज़रिये तेल चोरी पर अभी तक कोई बड़ा बयान नहीं दिया है |

Like us: www.facebook.com/tilupnewsmail
(Log on: www.tvindialive.in | tvindialive.com | tvindialive.org)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *