TIL Desk New Delhi:👉तिरुपति मंदिर के लड्डू में जानवरों की चर्बी के इस्तेमाल के आरोपों से भक्तों और संत समाज में गुस्सा बढ़ रहा है. कई मंदिरों ने बाहर से आने वाले प्रसाद को भगवान पर अर्पित करने पर रोक लगा दी है. इस विवाद के बीच, तिरुमला मंदिर में सोमवार को शुद्धिकरण अनुष्ठान किया गया. इस पूजा में भगवान वेंकटेश्वर स्वामी से मंत्रोच्चार के बीच माफी मांगी गई. मंदिर सूत्रों के अनुसार, 4 घंटों तक चली इस शुद्धिकरण पूजा में पंचगव्य प्रोक्षण के माध्यम से भगवान को प्रसन्न किया गया. तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) ने इस महा शांति होमम का आयोजन किया, जिसमें मंदिर के पुजारियों और टीटीडी के अधिकारियों ने भाग लिया.
तिरुपति मंदिर में 4 घंटे चला शुद्धिकरण अनुष्ठान, वेंकटेश स्वामी से मांगी गई माफ़ी
![तिरुपति मंदिर में 4 घंटे चला शुद्धिकरण अनुष्ठान, वेंकटेश स्वामी से मांगी गई माफ़ी](https://tvindialive.in/wp-content/uploads/2024/09/Tirupati-Temple_tvindialive.in_.jpg)