TIL Desk Udhampur(J&K):👉भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “राहुल बाबा कहते हैं हम 370 वापस लाएंगे. मैं इस मंच से कहना चाहता हूं कि राहुल बाबा आप क्या, आपकी तीन पीढ़ियों में इतना दम नहीं कि 370 वापस ले आएं.”
‘राहुल बाबा की तीन पीढ़ियों में इतना दम नहीं कि 370 वापस ले आएं’
