TIL Desk नई दिल्ली:👉हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद कंगना रनौत ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर अटपटा दावा किया है. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि राहुल गांधी ड्रग्स का कंजम्प्शन करते हैं, उनका टेस्ट होना चाहिए. कंगना ने ये प्रतिक्रिया राहुल गांधी द्वारा संसद में दिए गए शिव बारात वाले बयान पर दी.
ड्रग्स लेते हैं राहुल गांधी, जांच होनी चाहिए : कंगना रनौत
![ड्रग्स लेते हैं राहुल गांधी, जांच होनी चाहिए : कंगना रनौत](https://tvindialive.in/wp-content/uploads/2024/07/Kangana-Ranaut_tvindialive.in_.jpg)