TIL Desk नई दिल्ली:👉पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी पर भद्दे और अभद्र कमेंट करने वाले कांग्रेस नेताओं को हिदायत देते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘ऐसा बिल्कुल न करें. जीवन में हार-जीत तो होती रहती है. मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे श्रीमती स्मृति ईरानी या किसी अन्य नेता के प्रति अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने और बुरा व्यवहार करने से बचें. लोगों को अपमानित करना कमजोरी की निशानी है, न कि मजबूती की’
स्मृति के सपोर्ट में राहुल का ट्वीट; ‘लोगों की बेइज्जती करने वाले———‘
![स्मृति के सपोर्ट में राहुल का ट्वीट; 'लोगों की बेइज्जती करने वाले---------'](https://tvindialive.in/wp-content/uploads/2024/07/Rahul-Gandhi-Smriti-Irani_tvindialive.in_.jpg)