रेवाड़ी
बीकानेर मंडल पर रेवाडी-हिसार रेलखंड के मनहेरू एवं भिवानी रेलवे स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य के लिए ब्लाक लिया जा रहा है। इस कार्य के लिए रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित अनेक रेलगाड़ियों का संचालन प्रभावित होगा। इस दौरान कुछ रेलगाड़ियां रद तो कइयों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 54787, भिवानी-रेवाड़ी रेलसेवा 22 अप्रैल से 11 मई तक रद रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 54788, रेवाड़ी- भिवानी रेलसेवा, गाड़ी संख्या 14715 हिसार जयपुमर रेलसेवा, 22 अप्रैल से सात मई तक रद रहेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 59632, हिसार-रेवाड़ी रेलसेवा 21 अप्रैल से 10 मई तक, गाड़ी संख्या 59631, रेवाडी- हिसार रेलसेवा 22 अप्रैल से 11 मई तक, गाड़ी संख्या 14705, भिवानी-ढेहर का बालाजी रेलसेवा 28 अप्रैल से आठ मई तक, गाड़ी संख्या 14706, ढेहर का बालाजी- भिवानी रेलसेवा 28 अप्रैल से आठ मई तक, गाड़ी संख्या 14117, प्रयागराज -भिवानी रेलसेवा एक से सात मई तक, गाड़ी संख्या 14118, भिवानी-प्रयागराज रेलसेवा 30 अप्रैल से छह मई तक रद रहेगी।
इन गाड़ियों के मार्ग परिवर्तित किए
गाड़ी संख्या 09733, जयपुर-भिवानी रेलसेवा 22 अप्रैल से सात मई तक जयपुर से रेवाडी तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा रेवाडी-भिवानी स्टेशनों के मध्य रद रहेगी। गाड़ी संख्या 09734, भिवानी-जयपुर रेलसेवा 22 अप्रैल से सात मई तक भिवानी के स्थान पर रेवाडी से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा भिवानी-रेवाडी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद रहेगी। गाड़ी संख्या 14730, फाजिल्का-रेवाडी रेलसेवा 22 अप्रैल से सात मई तक फाजिल्का से चलकर भिवानी तक ही संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा भिवानी-रेवाडी स्टेशनों के मध्य रद रहेगी। गाड़ी संख्या 54782, रेवाडी-बठिंडा रेलसेवा 22 अप्रैल से 11 मई तक रेवाडी के स्थान पर भिवानी से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा रेवाडी-भिवानी स्टेशनों के मध्य रद रहेगी। गाड़ी संख्या 14734, जयपुर-बठिंडा रेलसेवा 22 अप्रैल से सात मई तक जयपुर के स्थान पर हिसार से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-हिसार स्टेशनों के मध्य आंशिक रद रहेगी।
इन स्टेशनों पर करेगी ठहराव
गाड़ी संख्या 14029, श्रीगंगानगर-दिल्ली रेलसेवा 22 अप्रैल से सात मई तक श्रीगंगानगर से चलकर परिवर्तित मार्ग हिसार-भिवानी बाईपास-रोहतक-रेवाडी होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा भिवानी सिटी, रोहतक व झज्जर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। गाड़ी संख्या 14030, मेरठ कैंट-श्रीगंगानगर रेलसेवा 22 अप्रैल से सात मई तक मेरठ कैंट से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रोहतक-भिवानी बाईपास-हिसार होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा झज्जर, रोहतक व भिवानी सिटी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
वहीं, गाड़ी संख्या 19415, अहमदाबाद-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा रेलसेवा 27 अप्रैल व चार मई को अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रोहतक-भिवानी बाईपास-हिसार होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा झज्जर, रोहतक व भिवानी सिटी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। गाड़ी संख्या 12983, अजमेर – चंडीगढ़ रेलसेवा दो, चार, छह मई को अजमेर से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग रेवाडी-झज्जर-रोहतक होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा झज्जर स्टेशन पर ठहराव करेगी। गाड़ी संख्या 12984, चंडीगढ़-अजमेर रेलसेवा तीन, पांच व सात मई को चंडीगढ़ से प्रस्थान चलकर परिवर्तित मार्ग रोहतक- झज्जर-रेवाडी होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा झज्जर स्टेशन पर ठहराव करेगी।