TIL Desk Guwahati:👉असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा पलवल पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा. जनता को संबोधित करते हुए सरमा ने कहा, ‘हरियाणा में खर्ची-पर्ची की प्रथा को वापस नहीं लाना है, भाजपा को जिताना है. राहुल बाबा ने जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ दोस्ती की और कहा कि दोबारा आर्टिकल 370 लेकर आएंगे, लेकिन कांग्रेस चाहे सौ जन्म ले ले, जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 वापस नहीं आएगा. ये बात कांग्रेस सुन ले.’ इसी के साथ सीएम ने कहा कि रामलला तो आ गए, लेकिन देश के कोने कोने में बाबर छुपे हुए हैं. उन्हें मार मारकर बाहर निकलना है.
रामलला तो आ गए लेकिन देश के कोने कोने में बाबर छुपे हुए हैं : असम CM
