TIL Desk Mumbai:👉मुंबई में एक्टर सलमान खान के पिता को स्कूटी सवार दो लोगों ने धमकी दी थी. उनमें से एक आरोपी आज गिरफ्तार कर लिया गया है और बुर्काधारी महिला अभी भी फरार है. दरहसल स्कूटी सवार दोनों लोगों ने सलमान खान के पिता के पास आकर कहा था ‘लॉरेंस विश्नोई’ को भेजूं क्या?’. इन्हीं में से एक शख्स को अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
‘लॉरेंस को भेजूं क्या?’, सलमान के पिता को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार
!['लॉरेंस को भेजूं क्या?', सलमान के पिता को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार](https://tvindialive.in/wp-content/uploads/2024/09/salman-Khan_tvindialive.in_.jpg)