TIL Desk नयी दिल्ली:👉प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) को दिल्ली के लिए ‘आपदा’ करार देते हुए कहा कि पिछले 10 सालों में कुछ ‘कट्टर बेईमान’ लोगों ने राष्ट्रीय राजधानी को ‘आप-दा’ में धकेल दिया है।
कुछ ‘कट्टर बेईमान’ लोगों ने दिल्ली को ‘आप-दा’ में धकेल दिया: प्रधानमंत्री मोदी का ‘आप’ पर वार
![कुछ 'कट्टर बेईमान' लोगों ने दिल्ली को 'आप-दा' में धकेल दिया: प्रधानमंत्री मोदी का 'आप' पर वार](https://tvindialive.in/wp-content/uploads/2025/01/PM-Modi_tvindialive.in_.jpg)