TIL Desk New Delhi/ सिर दर्द, बदन दर्द या शरीर के किसी भी हिस्से में दर्द हो तो बिना डॉक्टर की सलाह लिए पेनकिलर लेना खतरनाक हो सकता है. अब भारतीय फार्माकोपिया आयोग (IPC) ने डॉक्टर्स और लोगों को दर्द निवारक दवा “मेफ्टाल” को लेकर सेफ्टी अलर्ट जारी किया है. इसमें कहा गया है कि मेफ्टाल के ज्यादा सेवन से ड्रेस सिंड्रोम जैसी गंभीर एलर्जी बढ़ सकती है. इसका असर पूरे शरीर पर हो सकता है जिसकी वजह से परेशानी बढ़ जाएगी.
पेनकिलर ‘मेफ्टाल’ लेना हो सकता है खतरनाक, सरकार ने जारी किया अलर्ट
![पेनकिलर 'मेफ्टाल' लेना हो सकता है खतरनाक, सरकार ने जारी किया अलर्ट](https://tvindialive.in/wp-content/uploads/2023/12/Painkiller-Meftol_tvindialive.in_.jpg)