TIL Desk नई दिल्ली:👉ये घटना 2019 की है लेकिन मामले ने अब सोशल मीडिया पर तूल पकड़ा है. दरअसल, कुवैत के एक कपल ने वहां के कोर्ट में शादी रचाई, लेकिन शादी के तीन मिनट बाद ही दुल्हन को दूल्हे पर गुस्सा आया और उसने दूल्हे से तलाक ले लिया. हुआ यूं था कि शादी करके प्रेमी जोड़ा खुशी में डूबा अदालत से बाहर आ रहा था. तभी दुल्हन के पैर ऐसे डगमगाए कि वो संभाले नहीं संभली और लड़खड़ा कर गिर पड़ी. दूल्हे के मुंह से दुल्हन के लिए बेवकूफ निकल गया. दुल्हन को ये बात अच्छी नहीं लगी और पति से अलग होने का फैसला ले लिया.
दूल्हे ने उड़ाया दुल्हन का मजाक; शादी के 3 मिनट बाद ही हुआ तलाक !
