TIL Desk New Delhi/AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मुख्तार की मौत पर कहा कि इससे पहले शूट आउट हुआ था और इस बार धीमा जहर दिया गया. एआईएमआईएम चीफ ओवैसी ने एक सवाल के जवाब में यह भी कहा कि परिवार ने धीमा जहर देने की आशंका जताई थी जिससे एक आदमी की मौत हो गई. इसमें राजनीति क्या है. इसमें न्याय करना चाहिए. मैंने हमेशा कहा कि राज्य गन से नहीं बल्कि रूल से चलता है, लेकिन उत्तर प्रदेश गन से चलता है, कानून से नहीं है.
‘राज्य गन से नहीं, रूल से चलता है’; ओवैसी का यूपी सरकार पर हमला
!['राज्य गन से नहीं, रूल से चलता है'; ओवैसी का यूपी सरकार पर हमला](https://tvindialive.in/wp-content/uploads/2024/03/Asaduddin-Owaisi_tvindialive.in_-1.jpg)