TIL Desk New Delhi:👉दिल्ली में दीपावली के अवसर पर गुरुवार की रात जमकर आतिशबाजी का नजारा देखने को मिला. इससे दिल्ली की आबोहवा जहरीली हो गई. शुक्रवार सुबह के समय लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो रहा था. आंखों में जलन और गले में खराश की शिकायतें बड़े पैमाने पर सामने आई हैं. एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद खराब से गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई है.
दिल्ली में जमकर हुई आतिशबाज़ी, छाई धुंध की चादर, सांस लेना भी मुश्किल !
