TIL Desk New Delhi/ भारत ने एक बार फिर कहा कि चीन के साथ उसके संबंध सामान्य नहीं हैं और दोनों पक्ष पूर्वी लद्दाख में लंबित मुद्दों के हल के लिए राजनयिक और सैन्य वार्ता कर रहे हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा भारत का कहना है कि जब तक सीमावर्ती इलाकों में शांति बहाल नहीं होगी, तब तक चीन के साथ उसके संबंध सामान्य नहीं हो सकते.
‘जब तक सीमा पर शांति नहीं, तब तक चीन से रिश्ते सामान्य नहीं’ – विदेश मंत्रालय
!['जब तक सीमा पर शांति नहीं, तब तक चीन से रिश्ते सामान्य नहीं' - विदेश मंत्रालय](https://tvindialive.in/wp-content/uploads/2024/01/S.-Jaishankar_tvindialive.in_.jpg)