TIL Desk New Delhi/ पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर अपनी ही सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए हैं. एक जनसभा को संबोधित करते हुए वरुण ने मुफ्त का राशन, महंगाई और अग्निवीर जैसी योजना को लेकर बीजेपी पर हमला किया और कहा कि ‘सिर्फ नारेबाजी से देश की समस्याएं हल नहीं होंगी.’ उन्होंने कहा, “क्या जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे से समस्याएं हल हो जाएंगी. मैं भारत माता को अपनी मां मानता हूं, मैं हनुमान जी का भक्त हूं और भगवान राम को अपना इष्ट मानता हूं, लेकिन आपसे पूछना चाहता हूं कि क्या हल केवल नारे से होगा या नीतिगत सुधार से.”
क्या जय श्रीराम, भारत माता की जय से समस्या हल हो जाएगी : वरुण गांधी
