TIL Desk New Delhi:👉EPFO में जमा अपनी ही गाढ़ी कमाई को निकालने में सब्सक्राइबर्स को होने वाली परेशानियों से जल्द निजात मिलने वाली है. EPFO अपने सॉफ्टवेयर को अपग्रेड कर रहा है जिसके तहत नया सॉफ्यवेयर मॉड्यूल में EPFO के मेंबर के UAN नंबर के जरिए अकाउंटिंग संभव हो सकेगा और इसे क्लेम सेटलमेंट प्रोसेस को सरल बनाया जा सकेगा. नए सॉफ्टवेयर के चलते एक मेंबर एक अकाउंट वाले सिस्टम को लागू किया जा सकेगा जिससे प्रॉविडेंट फंड से क्लेम सेटलमेंट में होने वाली दिक्कतों से छुटकारा मिल सकेगा.
PF से पैसा निकालना होगा आसान! EPFO ला रहा एक मेंबर-एक UAN सिस्टम
