Sports

तनाव के बीच पाकिस्तान को UAE ने दिखाया ठेंगा, PSL की मेजबानी से किया इनकार, PCB को बड़ा झटका

दुबई

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने PSL (पाकिस्तान सुपर लीग) 2025 को स्थगित करने का फैसला लिया है. पीसीबी मौजूदा सीजन में बचे हुए 8 मैचों को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दुबई में कराना चाहता था, लेकिन पाकिस्तान को यूएई ने झटका दे दिया. सूत्रों के मुताबिक अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते उत्पन्न होने वाली सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए मेजबानी की मंजूरी देने से मना कर दिया था. इसके चलते पीसीबी को अब टूर्नामेंट को स्थगित करने पर विवश होना पड़ा है.

पाकिस्तान के मंसूबों पर फिरा पानी!

समझा जाता है कि हालिया घटनाक्रम के मद्देनजर अमीरात क्रिकेट बोर्ड यह संकेत नहीं देना चाहता था कि वह पीसीबी का मददगार है और पीएसएल की मेजबानी से ऐसा ही संकेत जाता. इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्र ने पीटीआई से कहा, 'अमीरात क्रिकेट बोर्ड के हालिया वर्षों में भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) से मजबूत रिश्ते रहे हैं. इसने टी20 वर्ल्ड कप 2021 और चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान भारत के मैचों के अलावा आईपीएल की भी मेजबानी की है.'

साथ ही दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का मुख्यालय भी है. सूत्र ने आगे कहा, 'यूएई में काफी तादाद में साउथ एशियन हैं जिन्हें क्रिकेट काफी पसंद है. इतने तनाव के बीच पाकिस्तान सुपर लीग की मेजबानी करने से समरसता बिगड़ सकती थी, सुरक्षा को लेकर खतरा हो सकता था और दोनों समुदायों के बीच अनावश्यक तनाव हो सकता था.'

बता दें कि पीसीबी ने शुक्रवार (9 मई) की सुबह बयान जारी करके कहा था कि टूर्नामेंट के आखिरी 8 मैच संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किए जाएंगे. पहले इनका आयोजन रावलपिंडी, मुल्तान और लाहौर में होना था. लेकिन अब पीसीबी को यूटर्न लेना पड़ा है. पीसीबी ने भारत-पाकिस्तान के बीच टेंशन का हवाला देकर टूर्नामेंट को फिलहाल के लिए स्थगित करने का फैसला किया है.

रावलपिंडी स्टेडियम को हुआ था नुकसान...

भारत ने पाकिस्तान पर जवाबी हमला करते हुए रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम पर भी ड्रोन अटैक क‍िया था. इस स्टेडियम में (8 मई) को पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का मैच खेला जाना था, जिसमें पेशावर और कराची की टीमें आमने-सामने होने वाली थीं. भारत के जवाबी हमले के बाद ही पीएसएल को पाकिस्तान से बाहर आयोजित करने का फैसला किया गया था, जिसे अब चंद घंटों में ही बदलना पड़ा.

पीएसएल 2025 की शुरुआत इस बार 11 अप्रैल को हुई थी. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की मेगा नीलामी के बाद PSL का ड्राफ्ट हुआ था, ताकि उन्हीं खिलाड़ियों को शामिल किया जा सके जो आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे. ऐसे में डेविड वॉर्नर, डेरिल मिचेल, जेसन होल्डर, रासी वैन डर डुसेन और केन विलियमसन जैसे धुरंधर खिलाड़ियों ने पीएसएल का रुख किया. आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में ये खिलाड़ी बिक नहीं पाए थे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *