Sports

कप्तान रहाणे ने बताया हम से कहा हुई चूक, 200+ के स्कोर की उम्मीद कर रहे थे, इस खेल के बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहते

नई दिल्ली
कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने ही मैदान पर आईपीएल 2025 के पहले मैच में शर्मनाक हार का सामना क्यों करना पड़ा? इसके पीछे का कारण कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बताया है। उनका कहना था कि हम 13वें ओवर तक बहुत अच्छी स्थिति में थे, लेकिन जैसे ही वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल का विकेट गिरा तो फिर हम दबाव में आ गए। केकेआर की टीम एक समय पर 210 के पार जाती नजर आ रही थी, लेकिन टीम 174 रनों पर ढेर हो गई।

अजिंक्य रहाणे ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, "मुझे लगता है कि हम 13वें ओवर तक अच्छा खेल रहे थे, लेकिन 2-3 विकेट गिरने से हमारी लय बदल गई। उसके बाद बल्लेबाजों ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। जब ​​मैं और वेंकी(वेंकटेश अय्यर) बल्लेबाजी कर रहे थे, तो हम चर्चा कर रहे थे कि 200-210 का स्कोर हासिल किया जा सकता है, लेकिन उन विकेटों ने हमारी लय तोड़ दी।"

कप्तान रहाणे ने आगे बताया, "थोड़ी ओस थी, लेकिन उन्होंने बल्ले से बहुत अच्छा पावरप्ले खेला। यह (कुल) औसत से कम था। हम 200+ के स्कोर की उम्मीद कर रहे थे। हम इस खेल के बारे में बहुत ज्यादा नहीं सोचना चाहते, लेकिन साथ ही कुछ क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।" वाकई में एक समय पर कोलकाता की टीम 200 के पार जाती दिख रही थी, लेकिन 175 तक भी नहीं पहुंच पाई।

कोलकाता का स्कोर 12 ओवर के बाद 125 रन था, लेकिन अगले 8 ओवरों में सिर्फ 49 रन बने। वेंकटेश अय्यर के बाद रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल जल्दी आउट हो गए। इसके बाद अंगकृष रघुवंशी भी ज्यादा लंबी पारी नहीं खेल पाए। केकेआर के मैनेजमेंट ने इम्पैक्ट प्लेयर भी बल्लेबाजी के लिए नहीं खिलाया, क्योंकि वे गेंदबाजी को मजबूत करना चाहते थे। हालांकि, ओस के कारण ज्यादा फायदा गेंदबाजों को नहीं मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *