Sports

आज दिल्ली कैपिटल्स vs गुजरात टाइटंस मैच में बन सकते हैं चार रिकॉर्ड, दोनों में होगी भिड़ंत

नई दिल्ली
आईपीएल 2025 में आज दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स का मैच खेला जाएगा। यह मैच आईपीएल स्थगित होने से पहले धर्मशाला में खेला जा रहा था। लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा में तनाव बढ़ने के बाद अचानक यह मैच बीच में ही रोक दिया गया था। उस वक्त पंजाब की टीम 10.1 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाकर बेहद मजबूत स्थिति में थी। जब यह मैच नए सिरे से खेला जाएगा तो दिल्ली नई उम्मीदों के साथ मैदान में उतरेगी। फिलहाल दिल्ली का आज का मुकाबला गुजरात टाइटंस के साथ है। इस मैच में कई रिकॉर्ड्स भी दांव पर लगे हैं।

खास रिकॉर्ड पर केएल राहुल की निगाहें
दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज केएल राहुल ने इस आईपीएल सीजन की शानदार शुरुआत की। हालांकि बाद में वह उस टच में नहीं नजर आए। पिछले दो मैचों में उनका स्कोर सात और दस रन ही था। वैसे जब राहुल गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में उतरेंगे तो उन्हें अपने टी-20 करियर में 8000 रन पूरा करने के लिए 30 और रन चाहिए। फिलहाल राहुल ने 236 मैचों में 42.15 की औसत और 136.14 के स्ट्राइक रेट से 7967 रन बनाए हैं। इसमें छह शतक और 68 अर्धशतक शामिल हैं।

शुभमन गिल भी बना सकते हैं इतिहास
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल भी अपने टी-20 करियर के खास मुकाम पर हैं। गिल को अपने टी-20 करियर में 5000 रन पूरा करने के लिए मात्र 21 रनों की जरूरत है। अभी तक गिल ने 37.71 की औसत और 138.19 के स्ट्राइक रेट से 4997 रन बनाए हैं। इस दौरान गिल के नाम छह शतक और 31 अर्धशतक दर्ज हैं। इनमें से उन्होंने 3724 रन आईपीएल में ही बनाए हैं। अगर इस सीजन की बात करें तो गिल ने 508 रन बनाए हैं। उन्होंने पांच अर्धशतक लगाए हैं और उनका बेस्ट 90 का है।

कुलदीप के नाम दर्ज हो सकते हैं आईपीएल में 100 विकेट
दिल्ली कैपिटल्स के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव के नाम भी इस आईपीएल मैच में एक शानदार रिकॉर्ड दर्ज हो सकता है। कुलदीप यादव अपने आईपीएल करियर में 100 विकेट हासिल करने से मात्र एक विकेट दूर हैं। उन्होंने 26.77 की औसत और 8.03 की इकॉनमी से कुल 99 आईपीएल विकेट लिए हैं। इस दौरान कुलदीप का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 14 रन देकर 4 विकेट है। इस सीजन में कुलदीप ने 11 मैचों में 12 विकेट लिए हैं। हालांकि पिछले तीन मैचों में वह एक भी विकेट नहीं ले पाए हैं।

साई सुदर्शन के नाम जुड़ सकता है यह रिकॉर्ड
गुजरात टाइटंस के शानदार ओपनर साई सुदर्शन के नाम पर एक खास रिकॉर्ड जुड़ सकता है। अगर सुदर्शन तीन छक्के और लगा देते हैं वह आईपीएल में 50 छक्के पूरे कर लेंगे। इस सीजन में भी सुदर्शन शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने 11 पारियों में 509 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका औसत 46.27 जबकि स्ट्राइक रेट 153.31 है। सुदर्शन ने अभी तक 5 अर्धशतक बनाए हैं, जिसमें सर्वश्रेष्ठ स्कोर 82 रन है। उन्होंने 56 चौके और 16 छक्के लगाए हैं। कुल 36 मैचों में सुदर्शन ने 151 चौके और 47 छक्के लगाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *