Sports

आईपीएल की फिर होगी देशभर में धमाकेदार वापसी, पूरे देश में होंगे मैच, जानें कब होगा नई तारीखों का ऐलान, BCCI है तैयार

नई दिल्ली
इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2025 पर भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण ब्रेक लग गया था। लेकिन दोनों देशों के बीच हुए सीजफायर के बाद IPL एक बार फिर देशभर में धमाकेदार वापसी को तैयार है। BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने टूर्नामेंट दोबारा शुरू करने की कवायद तेज कर दी है। अब मुकाबले सिर्फ दक्ष‍िण भारत में नहीं, बल्कि पूरे देश में हो इसके मुकाबले हो सकते हैं। नई तारीखों का ऐलान भी जल्द संभव है। BCCI के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध रुका हुआ है, इसलिए अब मैच सिर्फ केवल दक्ष‍िण भारत  ही नहीं, बल्क‍ि पूरे देश में कराए जा सकते हैं पहले यह खबर सामने आई थी क‍ि BCCI ने तीन शहरों बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद को शेष मैचों के ल‍िए चुना है, जहां आईपीएल के बचे हुए 16 मैच खेले जा सकते हैं।

लेक‍िन अब अपडेट यह है क‍ि BCCI इसे लेकर एक अहम मीटिंग करने जा रही है, जिसमें IPL को दोबारा शुरू करने पर फैसला लिया जाएगा। कुछ विदेशी खिलाड़ी अपने देश लौट गए हैं, उनकी उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए अगला कदम उठाया जाएगा। बोर्ड के इस अध‍िकारी ने यह भी कहा कि फैन्स  चिंता करने की जरूरत नहीं है।बोर्ड सभी स्टेकहोल्डर्स के संपर्क में है और IPL बहुत जल्द दोबारा शुरू हो सकता है।BCCI के इस अध‍िकारी ने यह भी बताया कि आईपीएल को लेकर रव‍िवार (11 मई) या सोमवार (12) को होने वाली अहम बैठक में नई तारीखों का ऐलान संभव है।

रिपोर्ट के अनुसार, "भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) विवरण और शेष फिक्स्चर को अंतिम रूप देने के लिए एक बैठक कर रहा है, और यह विश्वसनीय रूप से समझा जाता है कि धर्मशाला को छोड़कर, मैच पूरे भारत में खेले जाएंगे।" बताया गया है कि शुक्रवार और शनिवार को भारत छोड़ने वाले अधिकांश विदेशी खिलाड़ियों को जल्द से जल्द अपनी-अपनी टीमों में शामिल होने के लिए कहा जाएगा। आईपीएल के मौजूदा 2025 संस्करण में 10 टीमों के लिए 60 से अधिक विदेशी खिलाड़ी खेल रहे हैं। अब तक कुल 57 मैच खेले जा चुके हैं और बाकी मैच भी तय समय में पूरे हो जाएंगे। बीसीसीआई आने वाले दिनों में नया शेड्यूल जारी करेगा।

बता दें, IPL 2025 के सस्पेंड होने से पहले पॉइंट्स टेबल में शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस टॉप पर बनी हुई थी। वहीं उनके अलावा टॉप-4 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस हैं। चौथे पायदान के लिए मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जंग देखने को मिल सकती है। वहीं टॉप-3 टीमें प्लेऑफ के बेहद नजदीक है। नए शेड्यूल में फाइनल समेत प्लेऑफ के मैचों में भी बदलाव हो सकता है। पहले के शेड्यूल के अनुसार फाइनल 25 मई को कोलकाता में खेला जाना था।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *