Sports

राष्ट्रीय खेल: टेबल टेनिस मुकाबलों के पहले दिन महाराष्ट्र, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल का दबदबा

देहरादून
38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत मल्टी पर्पस हॉल में टेबल टेनिस मुकाबलों का पहला दिन रोमांचक रहा। महिला और पुरुष टीम स्पर्धाओं में विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया। महाराष्ट्र, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल की टीमें अपने-अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहीं।

महिला टीम स्पर्धा: महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल का जलवा

महिला टीम इवेंट में महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल ने शानदार खेल दिखाते हुए अपने-अपने ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल किया।

ग्रुप ए:

महाराष्ट्र ने तीनों मुकाबले जीतकर अपना दबदबा बनाया। दिल्ली ने भी दमदार प्रदर्शन किया, जबकि उत्तराखंड को सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा।

राउंड 1: महाराष्ट्र ने दिल्ली को 3-0 और तमिलनाडु ने उत्तराखंड को 3-0 से हराया।

राउंड 2: महाराष्ट्र ने तमिलनाडु को 3-1 और दिल्ली ने उत्तराखंड को 3-1 से मात दी।

राउंड 3: महाराष्ट्र ने उत्तराखंड को 3-0 और दिल्ली ने तमिलनाडु को 3-2 से हराया।

ग्रुप बी:

पश्चिम बंगाल ने अपने तीनों मैच जीतकर ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल किया। हरियाणा ने भी कड़ी चुनौती पेश की।

राउंड 1: पश्चिम बंगाल ने कर्नाटक को 3-0 और हरियाणा ने गुजरात को 3-2 से हराया।

राउंड 2: पश्चिम बंगाल ने हरियाणा को 3-1 और कर्नाटक ने गुजरात को 3-2 से मात दी।

राउंड 3: पश्चिम बंगाल ने गुजरात को 3-0 और हरियाणा ने कर्नाटक को 3-2 से हराया।

पुरुष टीम स्पर्धा: तमिलनाडु और महाराष्ट्र की मजबूत शुरुआत

पुरुष टीम मुकाबलों में तमिलनाडु और महाराष्ट्र का दबदबा रहा। तमिलनाडु ने ग्रुप ए में, जबकि महाराष्ट्र ने ग्रुप बी में शीर्ष स्थान हासिल किया।

ग्रुप ए:

तमिलनाडु ने अपने तीनों मैच जीतकर शानदार प्रदर्शन किया।

राउंड 1: तमिलनाडु ने तेलंगाना को 3-1 और असम ने उत्तर प्रदेश को 3-0 से हराया।

राउंड 2: तमिलनाडु ने उत्तर प्रदेश को 3-1 और तेलंगाना ने असम को 3-1 से हराया।

राउंड 3: तमिलनाडु ने असम को 3-0 और तेलंगाना ने उत्तर प्रदेश को 3-2 से मात दी।

ग्रुप बी:

महाराष्ट्र ने अपने तीनों मुकाबले जीतकर शीर्ष स्थान हासिल किया।

राउंड 1: महाराष्ट्र ने पश्चिम बंगाल को 3-0 और दिल्ली ने उत्तराखंड को 3-1 से हराया।

राउंड 2: पश्चिम बंगाल ने दिल्ली को 3-1 और महाराष्ट्र ने उत्तराखंड को 3-0 से हराया।

राउंड 3: पश्चिम बंगाल ने उत्तराखंड को 3-0 और महाराष्ट्र ने दिल्ली को 3-0 से शिकस्त दी।

अगले दौर में कड़ी प्रतिस्पर्धा की उम्मीद

महिला और पुरुष दोनों वर्गों में महाराष्ट्र, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल की टीमें बेहतरीन लय में नजर आ रही हैं। उत्तराखंड को हालांकि संघर्ष करना पड़ा, लेकिन खिलाड़ियों ने जुझारू खेल दिखाया। सेमीफाइनल मुकाबले बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *