Sports

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले न्यूजीलैंड को एक और झटका लगा, फर्ग्यूसन हुए बाहर

नई दिल्ली

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज कल यानी बुधवार 19 फरवरी से होने वाला है। मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला मुकाबला खेला जाना है, लेकिन इस मुकाबले से ठीक पहले न्यूजीलैंड की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह काइल जैमीसन टीम का हिस्सा होंगे। इससे पहले भी न्यूजीलैंड की टीम चोट की समस्या से जूझ चुकी है। एक बदलाव पहले ही किया जा चुका है।

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी दी है कि रविवार को कराची में अफगानिस्तान के खिलाफ अनौपचारिक अभ्यास मैच में गेंदबाजी करने के बाद फर्ग्यूसन को अपने दाहिने पैर में कुछ दर्द महसूस हुआ और प्रारंभिक चिकित्सा मूल्यांकन से संकेत मिला कि वह पूरे टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए पर्याप्त रूप से फिट नहीं होंगे। ऐसे में लॉकी फर्ग्यूसन को पैर की चोट के कारण ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर कर दिया गया है। चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत के करीब होने और टूर्नामेंट की छोटी प्रकृति को देखते हुए, फर्ग्यूसन को रिहैब शुरू करने के लिए घर भेजने का निर्णय लिया गया।

तेज गेंदबाज काइल जैमीसन टीम में फर्ग्यूसन की जगह लेंगे और आज शाम पाकिस्तान के लिए रवाना होंगे। ऐसे में वे पाकिस्तान के खिलाफ 19 फरवरी को आयोजित होने वाले मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। जैमीसन ने दिसंबर में सुपर स्मैश में कैंटरबरी किंग्स के लिए घरेलू क्रिकेट में वापसी की थी। वे अपनी पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर के रिहैब के लिए 10 महीने तक क्रिकेट से दूर रहे थे। हाल ही में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के साथ न्यूजीलैंड ने खेली ट्राई सीरीज के दौरान बेन सियर्स भी चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। उनकी जगह जैकब डफी को चैंपियंस ट्रॉफी टीम में शामिल किया गया था। इसके अलावा वनडे ट्राई सीरीज में चोटिल हुए रचिन रविंद्र भी अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं।

न्यूजीलैंड की टीम इस प्रकार है

मिचेल सैंटनर (कप्तान), केन विलियमसन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, विल ओराउरकी, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, नाथन स्मिथ, विल यंग, जैकब डफी और काइल जैमीसन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *