नई दिल्ली
पाकिस्तान के क्रिकेटर खुशदिल शाह शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच के बाद फैन से भिड़ गए। दोनों के बीच जमकर लड़ाई और गाली गलौच हुई। नौबत यहां तक आ गई की दोनों हाथापाई पर उतर आए। मैदान पर मौजूद पाकिस्तानी खिलाड़ियों और अधिकारियों ने दोनों को अलग किया और लड़ाई शांत की, लेकिन इस हैरान करने वाले वीडियो को वायरल होने में देर नहीं लगी।
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच माउंट माउंगनुई में तीसरा वनडे मैच खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान को 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इसी के बाद खुशदिल शाह और फैंस के बीच हाथापाई हो गई। पाकिस्तान को इस सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा है।
सिक्योरिटी गार्ड को देना पड़ा दखल
इस लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि खुशदिल शाह और फैन के बीच जुबानी जंगो हो रही है। फैन काफी दूर से खुशदिल शाह को कुछ कह रहा है। वहीं खुशदिल उनको मारने तो दौड़ रहे हैं। तभी सिक्योरिटी गार्ड खुशदिल को रोकते हैं। वहीं फैन को दो लोग दूर ले जाते हैं और मैदान के बाहर भी। इसी बीच पाकिस्तान टीम का सदस्य उस फैन को बुलाता है और कहता है कि, 'बात क्या है'। हालांकि, लोग उस फैन को बाहर ले जाते हैं और फिर लड़ाई शांत होती है।