Sports

रिजवान और सलमान की जुगलबंदी से दक्षिण अफ्रीका पस्त, पाक छह विकेट से जीता

कराची
पाकिस्तान ने वनडे ट्राई सीरीज 2025 के फाइनल में एंट्री कर ली है। पाकिस्तान ने बुधवार रात को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 विकेट से यादगार जीत दर्ज की। साउथ अफ्रीका ने कराची के मैदान पर 353 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे पाकिस्तान ने 49 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर हासिल किया। पाकिस्तान ने कप्तान मोहम्मद रिजवान और सलमान आगा के शतक के दम पर यह पहाड़ जैसा टारगेट चेज किया और नया कीर्तिमान रच डाला। पाकिस्तान ने अपने वनडे इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट किया है। पाकिस्तान टीम ने पहली बार 350 प्लस का लक्ष्य हासिल किया है।

लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने सधी हुई शुरुआत की। फखर जमां (41) और बाबर आजम (23) ने पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े। मुल्डर ने सातवें ओवर में बाबर को एलबीडब्ल्यू किया। कोर्बिन बॉश ने दसवें ओवर में सऊद शकील (15) का शिकार किया जबकि मुल्डर ने 11वें ओवर में फखर को पवेलियन भेजा। पाकिस्तान 91 रन पर तीन विकेट खोकर संघर्ष की स्थिति में आ गया था मगर रिजवान और सलमान ने बखूबी मोर्चा संभाला। दोनों ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए चौथे विकेट के लिए 260 रनों की ऐतिहासिक साझेदारी की।

यह पाकिस्तान के लिए वनडे में तीसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। सलमान ने 103 गेंदों में 134 रन जुटाए, जिसमें 16 चौके और दो छक्के शामिल हैं। वह 49वें ओवर में लुंगी एनगिडी का शिकार बने। उन्होंने वनडे में पहली बार शतक लगाया। वहीं, रिजवान 128 गेंदों में 122 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के ठोके। रिजवान के वनडे करियर की यह चौथी सेंचुरी है। तैय्यब ताहिर 4 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने विजयी चौका लगाया और पाकिस्तान ने 355 रन बनाकर लक्ष्य हासिल किया। इससे पहले, साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतने के बाद पांच विकेट पर 352 रन बनाए।

साउथ अफ्रीका ने कप्तान तेम्बा बवूमा (82), मैथ्यू ब्रीत्जके (83) और हाइनरिक क्लासेन (87) की शानदार पारियों की मदद से चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। ऐसा लग रहा था कि मुकाबला रोमांच के चरम पर जाएगा मगर रिजवान और सलमान ने बड़े स्कोर को बौना साबित कर दिया। मेजबान पाकिस्तान का 14 फरवरी को वनडे ट्राई सीरीज के फाइनल में न्यूजीलैंड से आमना-सामना होगा। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका को रौंदने के बाद फाइनल में जगह बनाई। साउथ अफ्रीका को अपने दो मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा। चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *