Sports

38वें राष्ट्रीय खेलों में टेनिस मुकाबले अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गए, सेमीफाइनल और फाइनल के लिए खिलाड़ी तैयार

देहरादून
यहां जारी 38वें राष्ट्रीय खेलों में टेनिस मुकाबले अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गए हैं। पांचवें दिन खेले गए क्वार्टरफाइनल मुकाबलों के बाद सेमीफाइनल के लिए खिलाड़ियों का चयन हो चुका है, जबकि महिला और पुरुष युगल में फाइनलिस्ट तय हो गए हैं।

पुरुष एकल: सेमीफाइनल लाइनअप तय
क्वार्टरफाइनल मुकाबलों में जबरदस्त खेल देखने को मिला। सर्विसेज़ के ईशाक इक़बाल ने पश्चिम बंगाल के नितिन कुमार सिन्हा को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हराया। तमिलनाडु के मनीष सुरेशकुमार ने हरियाणा के उदित कंबोज को 6-4, 6-1 से मात दी। गुजरात के देव वी. जाविया ने उत्तराखंड के द्रोण वालिया को 6-2, 6-1 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई, जबकि कर्नाटक के प्रज्वल देव ने दिल्ली के सार्थक सूदेन को 6-3, 6-2 से पराजित किया।

सेमीफाइनल मुकाबले इस प्रकार होंगे:
ईशाक इक़बाल (सर्विसेज़) बनाम प्रज्वल देव (कर्नाटक)
देव वी. जाविया (गुजरात) बनाम मनीष सुरेशकुमार (तमिलनाडु)
महिला एकल: फाइनल की ओर बढ़ीं चार खिलाड़ी

महिला एकल क्वार्टरफाइनल में भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। कर्नाटक की अमोदिनी नाइक ने हरियाणा की अदिति रावत को 4-6, 6-4, 6-3 से हराया।  गुजरात की वैदेही चौधरी ने हरियाणा की अंजलि राठी को 6-1, 6-1 से शिकस्त दी।
महाराष्ट्र की वैश्णवी अडकर ने तमिलनाडु की लक्ष्मी प्रभा अरुणकुमार को 6-3, 7-5 से हराया, जबकि महाराष्ट्र की आकांक्षा नित्तुरे ने तेलंगाना की लक्ष्मी सीरी दांडू को 6-3, 4-6, 6-2 से मात दी।

सेमीफाइनल मुकाबले इस प्रकार होंगे:
वैदेही चौधरी (गुजरात) बनाम आकांक्षा नित्तुरे (महाराष्ट्र)
अमोदिनी नाइक (कर्नाटक) बनाम वैश्णवी अडकर (महाराष्ट्र)
युगल मुकाबले: खिताबी भिड़ंत तय

महिला युगल सेमीफाइनल में गुजरात की वैदेही चौधरी और झील देसाई की जोड़ी ने हरियाणा की अंजलि राठी और अदिति त्यागी को 6-3, 6-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। अब उनका सामना महाराष्ट्र की पूजा इंगले और आकांक्षा नित्तुरे की जोड़ी से होगा, जिन्होंने उत्तराखंड की दिया चौधरी और जया कपूर को 5-7, 6-4, 10-8 से हराया। पुरुष युगल के फाइनल में कर्नाटक के प्रज्वल देव और निक्की के पूनाचा की जोड़ी का सामना सर्विसेज़ के ईशाक इक़बाल और फैसल कमर की जोड़ी से होगा।

मिश्रित युगल: रोमांचक मुकाबले के बाद फाइनलिस्ट तय
मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में कर्नाटक के निक्की के पूनाचा और सोहा सादिक ने हरियाणा के सुनील कुमार और अदिति रावत को 6-2, 6-3 से हराया। वहीं, तमिलनाडु के लोहित अक्ष बाथरीनाथ और लक्ष्मी प्रभा अरुणकुमार ने पश्चिम बंगाल के नितिन कुमार सिन्हा और युबरानी बनर्जी को 6-7(3), 7-5, 10-5 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *