लखनऊ डेस्क/ लखनऊ एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने बुधवार को एयर इंडिया के एक बस ड्राइवर समेत दो लोगों को सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया। इनके पास से 3,149.280 ग्राम सोना मिला। जिनकी कीमत 1,68,48,648 रुपये बतायी जा रही है। सीमा शुल्क के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, आरोपी मस्कट से तड़के करीब तीन बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा। खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने आरोपियों को दबोच लिया। सामान की चेकिंग करने पर लाल और काले टेप के साथ लिपटे 27 सोने के बिस्किट मिले। जिनका वजन 3,149.280 ग्राम था और कीमत 1,68,48,648 रुपये थी।
अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के आधार पर एयर इंडिया के एक बस चालक को भी पकड़ा गया है। चालक आरोपी से सोना लेकर हवाई अड्डे के बाहर तस्करी करता था। अधिकारियों ने यात्री और बस चालक को सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 104 के तहत गिरफ्तार किया और बरामद सोना सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 110 के तहत जब्त कर लिया। दोनों आरोपियों को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (आर्थिक अपराध) के समक्ष पेश किया जाएगा। वहीं मामले में जांच जारी है।