Chhattisgarh, State

गरियाबंद जिले में सुशासन तिहार के दौरान 1.45 लाख शिकायतें मिलीं, कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने फिंगेश्वर सीएमओ को सस्पेंड कर दिया

रायपुर
 छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने सुशासन तिहार में मिली शिकायतों पर एक्शन लिया है। उन्होंने फिंगेश्वर के सीएमओ को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही, कई अधिकारियों को नोटिस भी भेजा गया है। यह कार्रवाई शिकायतों के समाधान में लापरवाही बरतने के चलते की गई है। कलेक्टर अग्रवाल ने कहा है कि जनता की शिकायतों का समाधान 20 दिनों के भीतर करना अनिवार्य है।

15 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस

गरियाबंद जिले में सुशासन तिहार चल रहा है। इस दौरान कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने लापरवाह अधिकारियों पर सीधी कार्रवाई की है। फिंगेश्वर नगर पंचायत के सीएमओ चंदन मानकर को सस्पेंड करने का आदेश जारी किया गया है। इसके अलावा, 15 से ज्यादा अफसरों को कारण बताओ नोटिस दिया गया है।
एक लाख से ज्यादा आवेदन आए

कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने बताया कि सुशासन तिहार में 1 लाख 45 हजार 984 आवेदन मिले हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी शिकायतों का समाधान 20 दिनों के अंदर करना होगा। अगर किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई गई, तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर अग्रवाल ने समीक्षा बैठक में कहा कि 'जनता की शिकायतें हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता हैं। ये सिर्फ कागज़ नहीं, भरोसे का दस्तावेज़ हैं।
बैठक में अनुपस्थित मिले अधिकारियों पर भी कार्रवाई

बैठक में तीन एसडीएम, दो जनपद सीईओ और पांच सीएमओ अनुपस्थित थे। कलेक्टर ने इन सभी को नोटिस जारी किया है। साथ ही, कई विभागों के जिला अधिकारियों के गैरहाजिर रहने पर भी नाराजगी जताई गई है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ जीआर मरकाम और अपर कलेक्टर नवीन भगत भी मौजूद थे। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे आवेदनों की डिजिटल एंट्री, मॉनिटरिंग और समाधान पर हर दिन रिपोर्ट दें।
जनता की शिकायत गंभीरता से लें अधिकारी

कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जनता की शिकायतों को गंभीरता से लें और उनका समय पर समाधान करें। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सुशासन तिहार का उद्देश्य जनता को बेहतर सेवाएं प्रदान करना है। इसके लिए सभी अधिकारियों को मिलकर काम करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *