Rajasthan, State

मालगाड़ी की चपेट में आने से 10 वर्षीय बच्चे की मौत

सीकर

सीकर जिले के नीम का थाना क्षेत्र में एक 10 वर्षीय बच्चे की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। यह हृदयविदारक घटना नीम का थाना के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे बुगदा कान्हा होटल के पास हुई। मृत बच्चे की पहचान यूपी हाल निवासी आयुष के रूप में हुई है, जो अपने मां, पिता और भाई के साथ औद्योगिक क्षेत्र में रह रहा था।

जानकारी के अनुसार, आयुष अपने परिवार के साथ बाजार से खरीदारी कर लौट रहा था। घर लौटते समय जब वे रेलवे लाइन पार कर रहे थे, तभी आयुष ने अपनी मां सुनीता से टॉयलेट जाने की बात कही। मां ने उसे पास में ही टॉयलेट करने को कहा। मासूम आयुष रेलवे पटरी के पास बैठकर शौच कर ही रहा था कि तभी अचानक तेज गति से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आ गया। घटना इतनी तेज थी कि मां के सामने ही बेटे की मौके पर मौत हो गई।
 
बताया जा रहा है कि महिला ने अपने बच्चे को बचाने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बेटे की मौत के बाद मां सुनीता का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। आसपास के लोगों ने जब मां की चीखें सुनीं तो बड़ी संख्या में घटनास्थल पर लोग इकट्ठा हो गए। मासूम आयुष का छोटा भाई मां को चुप करवाता रहा, लेकिन मां के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। रेलवे ट्रैक पर हुए इस दर्दनाक हादसे को देखकर आसपास के इलाके में भी सनसनी फैल गई।

सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। इसके बाद शव को नीम का थाना के जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। पुलिस ने बताया कि यह हादसा रेलवे लाइन के पास की गई लापरवाही का नतीजा है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *