TIL Desk लखनऊ:👉प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी वन वाइस ट्रस्ट‘ और ‘फखरुद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी, उ0प्र0 सरकार’ के संयुक्त तत्वावधान में ‘16वीं खत्ताती व अवध की विरासत’ नाम से प्रदशर्नी का उद्घाटन आज सायं राज्य ललित कला अकादमी में हुआ है अन्तर्राष्ट्रीय कैलीग्राफी, छायाचित्र एवं पेन्टिंग प्रदशर्नी (मोहर्रम प्रदशर्नी) का यह सोलवां वर्ष है, इस वर्ष प्रदशर्नी में पूरे भारत वर्ष से फोटो आर्टिस्ट लगभग 18 और विदेशों फोटो आर्टिस्ट में लगभग 6 छायाकारों हिस्सा लिया है। वही पेन्टिंग व कैलीग्राफी आर्टिस्टों में विदेशी और देशी कलाकार मिलाकर 42 है जिसमें करामत कालेज व यूनिटी के 18 स्टूडेन्ट भी शामिल है।
फोटोग्राफरों में मनोज छाबड़ा, आज़म हुसैन, मो0 क़मर, सज्जाद बाक़र, नजमुल, अब्दुल सुबूर (लखनऊ), असद (अमेठी), मो0 नदीम (आगरा), योगे’ा पाल, कनक मोहेले (दिल्ली), विदेशी फोटोग्राफर मंें मृसद्दीक़ रज़ा क़ुम्मी, ’ाबीह रज़ा (ईरान), अल असदी, अल राहिम, हावरा (इराक)़, रुबी एस. हैदर (लन्दन), अहसन रिज़वी (स्पेन) व एसएआर (तन्ज़ानिया) पेन्टिंग व कैलीग्राफी आर्टिस्टों में तबस्सुत फात्मा, सबिहा हसन सुम्बुल, समरीन फात्मा, डा0 ’ागुुफ्ता ख़ानम, सुल्ताना नवाज़, बरीज़ा नाज़िम, वरधा नाज़, रेनू घई, तय्यबा ’ोख, बंनज़ीर सिद्दीक़ी, सदफ ख़ान, लायबा अन्सारी, फायक़ अहसन, आराधना कान्ती, फाक़िया, रम’ाा मिर्ज़ा, लायबा मिर्ज़ा, फात्मा जो़हरा, इस्मा सिद्दीक़ी (लखनऊ), नि’ाात परवेज़ (कानपुर), ’ाम’ाीर वारसी, उज़मा युनूस (देहरादून), सिमना अख़तर, हयात अय्यूब (’ााहजहापुर), लायबा नूर (बरेली), निगार फात्मा (जौनपुर), आले रज़ा (सिद्धार्थनगर), साहिबा ख़ान (अलीगढ़), तय्यबस माजिद, वनीज़ा स्वालेह (मुरादाबाद), विदे’ाी कलाकार जलाल फॉड (ईराक़)। करामत गल्र्स कालेज से मरियम मुर्ताज़ा, अनीसा ख़ातून, लक्ष्मी सिंह, लुबना, खुलूद मो0 रफी, अनु’ाा अनस, न’ारा फिरदौस, युनीटी कालेज से फात्मा मूसवी, मो0 हैदर, वैमिला हुसैन, सै0 अली अब्बास, ज़ोहरा रज़ा, ऐमीना मिर्ज़ा।
इस अवसर पर ‘मानवा की मोमबत्ती’ एक साथ जलाते हुए प्रदर्शनी का उद्घाटन राज्यमंत्री उ0प्र0 दानिश आजाद अन्सारी, फखरुद्दीन अली अहमद कमेटी के चेयरमैन अतहर सगीर जैदी ‘तूरज जैदी’, न्यायाधीश आबिद ’ामीम, इरा हास्पिटल के वाइस चांसलर डा0 अब्बास अली मेहदी, स्वामी सारंग, मौलाना आली रज़ा, नजमुल हसन ‘नजमी’, लेफटेनेन्ट (रिटा0) जफरयाब हसन रिजवी, डा0 फरजाना मेंहदी, डा0 सुबूही जैदी, बन्नो रिजवी, नवाब मसूद अब्दुल्लाह, डा0 सरवत तकी, मेराज हैदर, डा0 असद अब्बास, रौशन तकी, प्रो0 साबिरा हबीब व एस.एन.लाल ने किया।
इस अवसर पर आयोजक एस.एन.लाल ने जानकारी दी कि मोहर्रम के जो भी रीति-रिवाज आज इस्तेमाल होते है, वह सभी अवध की देन है, प्रदर्शनी देखने आये सभी दर्शको और अतिथियों को तुलसी के पेड़ बाटें गये।