Punjab & Haryana, State

हरियाणा में निकाय चुनाव में दोपहर 1 बजे तक 18.7 प्रतिशत हुआ मतदान, अंबाला में पार्टी कार्यकर्ताओं में बहस

हरियाणा
हरियाणा में हो रहे इन चुनावों में राजनीतिक दलों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। ऐसे में मतगणना के नतीजों पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी। करनाल नगर निकाय चुनाव के दौरान एसबीएस स्कूल में भाजपा नेता अशोक खुराना अपने परिवार सहित मतदान करने पहुंचे। अशोक खुराना हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए थे।
 
रोहतक, जींद और महेंद्रगढ़ में मतदान ने पकड़ी रफ्तार
नगर निकाय चुनाव में सुबह के 12 बजे तक का मतदान हो चुका है। जींद और महेंद्रगढ़ में मतदान में तेजी आई है। जींद में जहां अब तक 34.6 फीसदी मतदान हो चुका है, वहीं महेंद्रगढ़ में 34.2 फीसदी मतदाता अपने वोट डाल चुके हैं। नगर निगम रोहतक में 11.1 फीसदी और सोनीपत में 6.6% वोटिंग रिकाॅर्ड की गई है। सोनीपत महेंद्रगढ़ जिले में नगर निकाय चुनाव के दौरान उपायुक्त ने कनीना के वार्ड नंबर 4, वार्ड नंबर 10 और वार्ड नंबर 2 के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

अंबाला सिटी में बूथ नंबर 152 पर बुलेट का पटाखा बजाने पर युवक का चालान
अंबाला सिटी में निकाय चुनाव के दौरान बूथ नंबर 152 के बाहर एक युवक को बुलेट मोटरसाइकिल का पटाखा बजाने पर पुलिस ने पकड़ लिया। चुनावी माहौल को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक का चालान कर दिया।

बवानीखेड़ा नपा चुनाव में विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि ने किया मतदान
नगर पालिका बवानीखेड़ा में अध्यक्ष और 16 वार्डों के पार्षद पद के लिए रविवार को मतदान जारी है। दोपहर तक करीब 30 फीसदी से अधिक मतदान हो गया। बवानीखेड़ा के विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि ने अपनी पत्नी के साथ बूथ पर पहुंचकर मतदान किया वहीं लोगों से भी मुलाकात की। इस दौरान विधायक ने कहा कि ये चुनाव जनता का चुनाव है। इसमें पार्टी सिंबल पर भी उनका अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी मैदान में हैं। बतां दे कि बूथों पर मतदान के लिए बुजुर्ग और महिलाओं में भी उत्साह दिखाई दिया और मतदान के लिए लंगी कतारें भी लगी रही।

कांग्रेस का इलेक्शन के दौरान पर रोना पुरानी आदत है :विज
नगर परिषद अंबाला सदर चुनाव के दौरान छावनी के शास्त्री कालोनी स्थित 110 नंबर बूथ पर परिवार सहित केबिनेट मंत्री अनिल विज ने मतदान किया। इसके बाद वह कांग्रेस पर निशाना साधते नजर आए। कांग्रेस द्वारा वीवीपेट के इस्तेमाल को लेकर की गई शिकायत के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि कांग्रेस का इलेक्शन के दौरान पर रोना पुरानी आदत है।

उन्होंने स्मरण करवाते हुए कहा कि आप पिछले चुनाव निकाल कर देख लो या खबरें निकाल कर देख लो कांग्रेस हमेशा ही वीवीपेट को लेकर चुनाव का रोना रोती रही है। जहां पर यह (कांग्रेस) जीते हैं वहां पर यह वीवीपेट के बारे में नहीं बोलते और इनकी जीभ को लकवा मार जाता है। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस हिमाचल और कर्नाटक में जीती थी तब भी किसी ने वीवीपेट की बात नहीं की। लेकिन जहां पर यह (कांग्रेस) चुनाव हारने लगते हैं तब इनको सिखाया जाता है कि जब चुनाव हारने लगे तो हाय हाय बीपीपेट हाय हाय वीवीपेट  करने लग जाओ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *