हजारीबाग
झारखंड की हजारीबाग जिला पुलिस ने भारी मात्रा में अफीम बरामद कर 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ लोग मंडई खुर्द से सियारी चौक की ओर जाने वाले रास्ते में श्मशान घाट के पास अफीम की खरीद-बिक्री करने वाले हैं। इस सूचना पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित आनंद के नेतृत्व में एक छापामारी दल गठित किया गया।
पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर मोटरसाइकिलों की जांच शुरू की। जांच के दौरान एक मोटरसाइकिल (संख्या जेएच 01 इजी 3483) चला रहे जितेन्द्र कुमार के पास से 1.215 किलोग्राम अफीम बरामद हुई। वहीं, दूसरी मोटरसाइकिल (संख्या जेएच 01 एफएम 9129) चला रहे हलधर मुण्डा के पास से एक लाख 10 हजार रुपये नकद मिले। सिंह ने बताया कि दोनों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने लौह सिंघाना थाना क्षेत्र के उत्तरी शिवपुरी मोहल्ला स्थित एक किराए के मकान पर छापा मारा। वहां से 4.180 किलोग्राम अफीम और 10.200 किलोग्राम एक रासायनिक पदार्थ (लठा) बरामद हुआ, जिसे अफीम में मिलाया जाता है। इस तरह पुलिस ने कुल 5.395 किलोग्राम अफीम, 10.280 किलोग्राम रासायनिक पदार्थ, एक लाख 10 हजार रुपये नकद, तीन मोबाइल फोन, दो मोटरसाइकिल और एक वेट मशीन जब्त की है।
गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान जितेन्द्र कुमार उफर् जितु (निवासी तेतरिया, थाना पत्थलगड़ा, जिला चतरा) और हलधर मुण्डा (निवासी हालुडीह, थाना दशम फॉल, जिला रांची) के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस संबंध में लोहसिंघना थाना में कांड संख्या 72/25, भारतीय दंड संहिता की धारा 111(2)/3(5) बीएनएस एक्ट 2023 और एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है और आगे की जांच जारी है।