Madhya Pradesh, State

विक्रम व्यापार मेले में अब तक 22,873 वाहन बिके, मेले को कुछ दिनों के लिए और बढ़ाने पर हो रहा विचार

उज्जैन

 उज्जैन में विक्रमोत्सव व्यापार मेले में इस साल भी गाड़ियों की बिक्री ने नए रिकॉर्ड बनाए हैं. अब तक 22,873 वाहन बिक चुके हैं, जिसमें उपभोक्ताओं को 100 करोड़ रुपये से अधिक की राजस्व छूट मिली है. मेले का समापन 31 मार्च को होना है, लेकिन लोगों की मांग को देखते हुए इसकी तारीख आगे बढ़ाने के लिए आरटीओ को पत्र भेजा गया है. मेले की शुरुआत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के हाथों हुआ था.

24 फरवरी से शुरू मेले में अब तक 22,873 वाहनों की हुई बिक्री

उज्जैन में विक्रमोत्सव 2025 के तहत आयोजित व्यापार मेला इस साल भी जबरदस्त सफलता की ओर बढ़ रहा है. 24 फरवरी से शुरू हुए इस मेले में अब तक 22,873 वाहनों की बिक्री दर्ज की गई है. इसमें 18,140 चार पहिया और 5,633 दोपहिया वाहन शामिल हैं. व्यापार मेले में मिल रही 50% की छूट के चलते लोग बड़ी संख्या में अन्य शहरों से भी उज्जैन आकर खरीदारी कर रहे हैं.

कार रजिस्ट्रेशन पर मिल रही भारी छूट

मेले में कार के रजिस्ट्रेशन शुल्क पर सीधे 50% की टैक्स छूट मिल रही है. पिछले साल (2024) मेले में 23,000 से अधिक वाहनों की बिक्री हुई थी. इस बार इलेक्ट्रिक गाड़ियों की अच्छी-खासी बुकिंग देखने को मिली है.

उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह के अनुसार, "इस मेले में मर्सिडीज बेंज(Mercedes-Benz) जैसी लग्जरी गाड़ियां भी बिकी हैं, जिसमें एक कार की कीमत 3 करोड़ रुपये तक रही. जबकि चार बीएमडब्ल्यू (BMW) कारें 1.5 करोड़ रुपये की कीमत पर बेची गईं."

कलेक्टर नीरज सिंह ने कहा "व्यापार मेले का समापन 31 मार्च को होना था, लेकिन लोगों के जबरदस्त उत्साह और बिक्री को देखते हुए इसे कुछ दिनों के लिए और बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है. इसके लिए परिवहन विभाग को पत्र लिखा गया है."

पिछले वर्ष की तुलना में इस बार दोपहिया वाहनों की बिक्री में हल्की गिरावट देखी गई है. 2024 में कुल 23,705 वाहनों की बिक्री हुई थी, जिससे 122.11 करोड़ रुपये की राजस्व छूट मिली थी. इस साल भी आंकड़े इसी ओर इशारा कर रहे हैं कि मेले का विस्तार किया जाए, जिससे और अधिक लोग इस छूट का लाभ उठा सकें. अगर आप भी नए वाहन खरीदने की सोच रहे हैं, तो उज्जैन व्यापार मेले में जरूर जाएं और विशेष छूट का लाभ उठाएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *