State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

दीपोत्सव के लिए 30 हज़ार वालंटियर लगा रहे 28 लाख दीप, बनेगा रिकॉर्ड

दीपोत्सव के लिए 30 हज़ार वालंटियर लगा रहे 28 लाख दीप, बनेगा रिकॉर्ड

TIL Desk Ayodhya:👉दीपोत्सव को लेकर योगी सरकार की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. दीपोत्सव-2024 को ऐतिहासिक बनाने के लिए सरयू के 55 घाटों पर भारी भरकम टीम काम कर रही है. दो हजार से अधिक पर्यवेक्षक, समन्वयक, घाट प्रभारी और अन्य सदस्यों की देखरेख में 30 हजार से अधिक वालंटियर घाटों पर 28 लाख दीपों को सजाने का कार्य कर रहे हैं. दीपोत्सव का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए 14 महाविद्यालय, 37 इण्टर कालेज, 40 एनजीओ के 30 हजार वालंटियर लगाये गए है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *