बिहार
बिहार के भोजपुर जिले में शादी के समय हर्ष फायरिंग के दौरान एक 6 वर्षीय मासूम की गोली लगने से मौत हो गई। वही इस दुखद घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। परिजनों में चीख-पुकार मच गई। लोगों ने गुस्से में आकर आरा-सासाराम मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और जमकर बवाल काटा। इस दौरान लोगों द्वारा आरोपियों पर कड़ा एक्शन लेने की मांग की गई।
सिर में गोली लगने से दर्दनाक मौत
मिली जानकारी के अनुसार, उदवंतनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया मोड की है। मृतक बच्चे की पहचान 6 वर्षीय आशीष कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बच्चा परिवार के साथ पड़ोसी के विवाह समारोह में शामिल हुआ था। शादी में जयमाला के दौरान छत से हर्ष फायरिंग की जा रही थी। इसी बीच मासूम आशीष कुमार के सिर में गोली लग गई। जिससे बच्चा जमीन पर गिर गया और परिजनों द्वारा आनन-फानन में आशीष को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया। पटना ले जाते हुए 6 वर्षीय आशीष कुमार ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं इस दर्दनाक घटना से बच्चे के माता-पिता सदमे में है। पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम कर किया विरोध प्रदर्शन
वहीं इस दर्दनाक घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया। लोगों द्वारा घटना में संलिप्त व्यक्तियों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है।