TIL Desk लखनऊ: 👉उत्तर प्रदेश 69000 शिक्षक भर्ती को लेकर अभ्यर्थी सड़कों पर हैं. शिक्षक अभ्यर्थी 6800 पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं… आज फिर शिक्षक अभ्यर्थियों ने जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की आवास का गिराव किया और जमकर नारेबाजी की.. पुलिस प्रशासन सभी अभ्यर्थियों को बस में भरकर इको गार्डन ले गई…अभ्यर्थियों का कहना है कि छह साल बीत जाने के बाद भी अभी तक 6800 पदों पर अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं मिली है. नियुक्ति पत्र की मांग पर अड़े शिक्षक अभ्यर्थी लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं…
शुक्रवार को भी लखनऊ में भाजपा कार्यलाय पर प्रदशर्न कर रहे अभ्यर्थियों को पुलिस बल ने हटाने की कोशिश की. इस बीच अभ्यर्थी कार्यालय के बाहर ही सड़क पर लेट गए. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शन कर रहे कुछ अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया. हालांकि बाद में अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिनंडल ने उप मुख्यमंत्री से मुलाकात हुई, जहां डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है |
Also read: लखनऊ: 69000 शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, धरने पर बैठे