Rajasthan, State

छह महीने बाद भी नहीं मिली 70 कॉलेजों को एनओसी

जयपुर

राजस्थान में उच्च तकनीकी शिक्षा को लेकर सरकार कितनी गंभीर है इसका अंदाजा इसी बात से लगाइए कि उच्च तकनीकी शिक्षा से जुड़े 70 संस्थानों ने कंप्यूटर से जुड़े डिग्री-डिप्लोमा कोर्सेज के लिए सरकार के पास आवेदन कर रखा है, लेकिन 6 महीने से यह आवेदन सरकार की फाइलों से आगे ही नहीं बढ़ सका है। इन कॉलेजों के लिए तकनीकी शिक्षा निदेशालय जोधपुर की ओर से छह महीने पहले ही निरीक्षण कमेटी की रिपोर्ट के बाद एनओसी जारी करने की अनुशंसा की जा चुकी है। कमेटियों की भौतिक सत्यापन रिपोर्ट के आधार पर तकनीकी शिक्षा निदेशायल ने इन 70 कॉलेजों को एनओसी जारी करने की अनुशंसा 11 जुलाई 2024 को कर दी। इसके बाद सचिवालय स्तर पर मामला 6 महीने से अटका हुआ है। हालांकि हाल में उच्च शिक्षा विभाग में सचिव स्तर के तबादले हुए हैं, जिसके बाद अब मामला कुछ आगे बढ़ता नजर आ रहा है।

प्रदेश के विभन्न तकनीकी शिक्षण संस्थानों ने सत्र 2024-25 के लिए डिग्री-डिप्लोमा के तकनीकी पाठ्यक्रमों के लिए एनओसी के लिए आवेदन किया था। ट्रस्ट-संस्थानों से प्राप्त आवेदनों को तकनीकी शिक्षा निदेशालय जोधपुर ने कमेटियां बनाकर फिजिकल वेरिफिकेशन की कार्रवाई पूरी करवा दी थी। इसके बाद निदेशालय ने अपनी रिपोर्ट सरकार को भेज दी थी।

इन कॉर्सेज के लिए किया गया था आवेदन
प्रदेश के करीब 70 संस्थानों ने कंप्यूटर एप्लीकेशन से जुड़े डिग्री और डिप्लोमा कॉर्सेज के लिए NOC मांग रखी है। इनमें बीसीए, बीबीए, एमसीए, एमबीए तथा इंजीनियरिंग की कई ब्रांचेज में डिप्लोमा कॉर्सेज शामिल किए गए हैं। ये संस्थान राजस्थान तकनीकी शिक्षा विश्वविद्यालय कोटा, महर्षि दयानंद सरस्वती विश्व विद्यालय अजमेर और तकनीकी शिक्षा बोर्ड राजस्थान से एफिलिएटेड हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *