Punjab & Haryana, State

पंजाब बोर्ड 10वीं में 95.61% बच्चे पास, टॉप-3 पर छात्राओं का कब्जा, तीनों टॉपर के अंक बराबर हैं और तीनों छात्राएं

पंजाब
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं की वार्षिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। फरीदकोट की अक्षनूर कौर ने 650 में से 650 अंक लाकर राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया है। तीनों टॉपर के अंक बराबर हैं और तीनों छात्राएं हैं।
 पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कक्षा कक्षा 10वीं के नतीजों की घोषणा कर दी है। जो भी छात्र इस बार मैट्रिक परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in. पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। गौरतलब है कि बोर्ड कक्षा 12वीं की के नतीजें 14 मई को घोषित कर चुका है और अब 10वीं के नतीजे भी घोषित किए जा चुके हैं। 10वीं में कुल 95.61% बच्चे पास हुए हैं।

पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल 2,77,746 विद्यार्थी शामिल हुए, जिनमें से 2,65,548 उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार 10वीं का उत्तीर्ण प्रतिशत 95.61% रहा। 12वीं की तरह ही 10वीं में भी छात्राएं, छात्रों से आगे हैं। लड़कियां 96.85% उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ लड़कों (94.50%) से आगे निकल गईं।

तीनों टॉपर छात्राएं
    फरीदकोट की अक्षनूर कौर ने 650 में से 650 अंक लेकर राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया है।
    श्री मुक्तसर साहिब की रतिंदरदीप कौर ने 650 में से 650 अंक लेकर राज्य में दूसरा स्थान हासिल किया है।
    मलेरकोटला की अर्शदीप कौर ने भी 650 में से 650 अंक प्राप्त कर राज्य में तीसरा स्थान हासिल किया।
    तीनों स्थानों पर रहने वाली छात्राओं के अंक समान हैं, लेकिन उन्हें उनकी आयु के कारण प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान मिला है।

रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर की आवश्यकता होगा। कक्षा 10वीं के छात्रों बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रोल नंबर या नाम की मदद की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

PSEB 10th Result 2025 Download: ऐसे चेक करें रिजल्ट
पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं के छात्र आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए नीचे बताए चरणों का पालन करना होगा:

    सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in. पर जाएं।
    होमपेज पर ही आपको कक्षा 10वीं परिणाम का लिंक दिखाई देगा, उसपर क्लिक करें।
    अब मांगी गई जानकारी (रोल नंबर या नाम) दर्ज करें और Find Result पर क्लिक करें।
    परिणाम खुलकर स्क्रीन पर आ जाएगा।
    भविष्य की जरूरतों के लिए परिणाम डाउनलोड करें।

एसएमएस की मदद से भी देख सकते हैं रिजल्ट
यदि बोर्ड की वेबसाइट स्लो हो जाए या इंटरनेट काम ना करे तो आप एसएमएस के जरिए मोबाइल पर भी अपना रिजल्ट मंगा सकते हैं। इसके लिए आपको PB_ लिखकर 567650 पर भेजना होगा। उदाहरण के लिए यदि आपका रोल नंबर 2016028001 है तो आपको लिखना होगा – PB 2016028001 और इसे 567650 पर भेज दें।

इसके साथ ही रिजल्ट का लिंक डिजिलॉकर पोर्टल एवं उसके एप पर भी उपलब्ध करवाया जाएगा। पीएसईबी कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 10 मार्च से 4 अप्रैल 2024 तक आयोजित की गई थीं। बोर्ड चेयरमैन डॉ. अमरपाल सिंह ने आज नतीजों की घोषणा भी कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *