Madhya Pradesh, State

डुमना एयरपोर्ट पर विदेशी महिला यात्री के पास मिला प्रतिबंधित डिवाइस

जबलपुर

भारत-पाकिस्तान के बीच अभी भीषण तनाव का माहौल है. इस तनाव को देखते कई फ्लाइट और रेलवे टिकट को कैंसिल कर दिए गए हैं. वहीं देशभर के कई हिस्सों में अलर्ट कर दिया गया है. इस बीच मध्य प्रदेश के जबलपुर से बड़ी खबर सामने आई है. जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर गुरुवार को एक अमेरिकी नागरिक को पकड़ा, जिसके बाद प्रतिबंधित जीपीएस ट्रैकर मिला. यह मामला खमरिया पुलिस को सौंपा गया है.

डुमना एयरपोर्ट पर महिला के पास मिला प्रतिबंधित GPS
जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर चैकिंग के दौरान एक अमेरिकी महिला यात्री के बैग में प्रतिबंधित ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) ट्रैकर मिला. प्रशासन ने अमेरिकी महिला यात्री से ट्रैकर जब्त कर पूछताछ की. 62 वर्षीय एंजिला यूएस के केंसास की रहने वाली है. उन्होंने पूछताछ में बताया कि वह बांधवगढ़ घूमने आई थी. महिला यात्री ने बताया कि वह ट्रैकर उसने अपने रिलेटिव को लोकेशन बताने के लिए रखा था. एयरपोर्ट प्रशासन ने मामला शहर के खमरिया पुलिस को सौंप दिया है. महिला जबलपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट की यात्री थी.

पुलिस ने विदेशी महिला से जब्त की डिवाइस
पूछताछ के बाद महिला को दिल्ली भेज दिया गया है. दिल्ली से महिला यात्री की यूएस की कनेक्टिंग फ्लाइट थी. वहीं मामले में नगर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार साहू ने बताया कि खमरिया थाना मामले की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि भारत में हवाई यात्रा के दौरान जीपीएस ट्रैकर डिवाइस ले जाना और उसका उपयोग करना प्रतिबंधित है. सीआईएसएफ यानि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने दूरसंचार अधिनियम के प्रावधानों के तहत डिवाइस जब्त कर खमरिया पुलिस को सौंप दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *