गया
बिहार के गया जिले से महाकुंभ में स्नान करने प्रयागराज जा रहा परिवार भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गया। दरअसल, यूपी के भदोही जिले के औराई क्षेत्र में एक तेज रफ्तार वाहन ने सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचल दिया जिससे तीन लोगों की मौत हो गई तथा अन्य 9 जख्मी हो गए। सभी घायल लोगों का इलाज पास के अस्पताल में चल रहा है।
गाड़ी का टायर हो गया था पंक्चर
मिली जानकारी के अनुसार, गया जिले के शेरघाटी निवासी सुजीत पांडे का पूरा परिवार महाकुंभ में स्नान के लिए जा रहे थे। लगभग 12 लोग तीन वाहनों पर सवार होकर महाकुंभ के लिए रवाना हुए रहे थे। रास्ते में भदोही के औराई थाना क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-19 पर उनके एक वाहन का टायर ‘पंक्चर' होने गया जिसके बाद कुछ लोग जीप से उतरकर सड़क पर खड़े हो गए। इसी दौरान तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ़्तार सवारी गाड़ी ने वहां खड़े लोगों को कुचलते हुए जीप को टक्कर मार दी।
चालक वाहन छोड़कर फरार
इस हादसे में सुजीत पांडे के भाई दिलीप पांडे और उनकी भाभी आशा पांडे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दिलीप की बहन अंजली ने इलाज के क्रम में अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। जबकि नौ अन्य घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। उनमें से सात को वाराणसी के ‘ट्रॉमा सेंटर' रेफर कर दिया गया है। टक्कर मारने वाली गाड़ी का चालक अपना वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।