Madhya Pradesh, State

डालचंद डाडिया के नेतृत्व में मां नर्मदा को अर्पित की गई भव्य चुनरी

खातेगांव/देवास

जी हां आज नर्मदा जयंती के अवसर पर खातेगांव के समीप अजनास नगर से राजौर नर्मदा घाट तक भव्य चुनरी यात्रा निकाली गई। यह आयोजन डालचंद डांडिया द्वारा किया गया। डालचंद डांडिया ने बताया कि यह भव्य चुनरी यात्रा प्रति वर्षनुसार के अनुसार हर वर्ष माघ मास शुक्ल पक्ष सप्तमी को अजनास से निबोरा बिलोदा होते हुए मां नर्मदा के राजौर तट पर जाती है जहां के ऊपर करीब तीन राज्य एवं कई जिलों से आए हुए मां नर्मदा के परम भक्त मां नर्मदा को विदाउट जोड़ वाली चुनरी अर्पण करते हैं।

इस चुनरी यात्रा की यह विशेषता है कि इसमें चुनरी अजनास से पड़कर मां नरमा के नर्मदा के राजौर तट तक सब लोग पैदल चलते हैं डाडिया सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष यात्रा संयोजक डालचंद डाडिया ने बताया कि चुनरी अर्पण करने की पश्चात महा आरती होती हैं एवं उसके बाद में शाम को दीपदान होगा और साथ ही साथ में पर्यावरण सुधार के लिए कार्यक्रम चलाए जाएंगे महिलाओं के उत्थान के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए और मां नर्मदा की पूजा अर्चना की और विश्व जगत शांति के लिए मनोकामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *