जामताड़ा
झारखंड के जामताड़ा में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है जिसमें 2 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
हादसा जिले के बांसपहाड़ी बांकूडीह हाईवे पर हुआ। बताया जा रहा है कि यहां एक बाइक पर सवार होकर 2 युवक बांसपहाड़ी से नारायणपुर की ओर जा रहे थे। इस दौरान एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने उन्हें सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में दोनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, पुलिस ने पिकअप वैन के चालक को पकड़ लिया है।