झज्जर
हरियाणा में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। झज्जर जिले में देर रात कंपनी में गाड़ी लेकर आए ड्राइवर की मौत हो गई। कंपनी में काम के दौरान पिकअप गाड़ी की टक्कर के कारण मौत हुई है। पुलिस को शिकायत दी गई है, जिस पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के निवासी सोनू के रूप में हुई है। मृतक के चाचा अशोक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका भतीजा सोनू अपने मालिक की कैंटर गाड़ी चलाता है। जो वह बीती रात भी वेयर हाउस में आया था। उसने बताया एक पिकअप गाड़ी के ड्राइवर ने पीछे करते समय बिना देखे तेज चलाकर सोनू को टक्कर मार दी। जिसके कारण सोनू की मौत हुई है।