Punjab & Haryana, State

मोहल्ला इस्लामाबाद में आज फिर नशों के विरूद्व जोरदार सर्च अभियान चलाया गया, हुई बड़ी कार्रवाई

गुरदासपुर
पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव के आदेश पर पंजाब भर में शुरू किए नशों के विरूद्व युद्व अभियान अधीन आज जिला पुलिस गुरदासपुर ने नशों के लिए बदनाम इलाकों में सर्च अभियान चलाया। इस संबंधी आई.जी.परमपाल सिंह उमरानंगल विशेष रूप में गुरदासपुर पंहुचे। जबकि मोहल्ला इस्लामाबाद में आज फिर नशों के विरूद्व जोरदार सर्च अभियान चलाया गया। इस सर्च अभियान का नेतृत्व जिला पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य स्वंय कर रहे थे।

इससे पहले स्थानिय हनुमान चौंक में पत्रकारों से बातचीत करते हुए आई.जी.परमपाल सिंह उमरानंगल ने बताया कि पंजाब पुलिस द्वारा प्रथम मार्च से नशों के विरूद्व युद्व अभियान शुरू किया हुआ है। इस विशेष अभियान के अच्छे परिणाम सामने आए हैं। बड़ी मात्रा में नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है तथा बड़ी मात्रा में नशों के काम आने वाला समान भी पकड़ा गया है। कई नशा तस्कर पंजाब से भाग कर पढ़ोसी राज्यों में जा छुपे हैं। पंरतु उन को पकडऩे के लिए हमारा प्रयास जारी है। यदि यह नशा तस्कर काबू नही आते तो निश्चित रूप में उनकी जयदाद को कब्जे में लिया जाएगा। उन्होने कहा कि यह अभियान 31 मार्च तक जारी रहेगा तथा उसके बाद नई योजना अनुसार पुलिस काम करेगी। उन्होने स्पष्ट किया कि जब तक नशों को जड़ से समाप्त नही कर दिया जाता तब तक पुलिस नशों के विरूद्व अभियान जारी रखेगी।

वहीं दूसरी और आज नशों के लिए बदनाम मोहल्ला इस्लामाबाद में पुलिस ने सर्च अभियान चलाया। जिसकी अगवाई जिला पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य स्वंय कर रहे थे। उन्होने स्पष्ट किया कि जब तक नशों से समाज को मुक्ति  नही मिलती पुलिस आराम से नही बैठेगी। एस.एस.पी.ने बताया कि नशों के लिए बदनाम गांवों तथा ईलाकों की पहचान की गई है तथा नशा तस्करों की सूचिया भी बना ली गई है। पुलिस अब लगातार नशों के लिए बदनाम ईलाकों में अभियान चलाएगी तथा तस्करों को काबू करने के लिए छापेमारी जारी रखेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *