Punjab & Haryana, State

बच्चो को मुस्लिम महिला टीचर ने बच्चों को पढ़ाया कलमा, घर में गुनगुनाया तो भड़के पेरेंट्स, फिर स्कूल ने लिया एक्शन

पानीपत
हरियाणा में पानीपत शहर के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में एक मुस्लिम महिला टीचर की ओर से 8वीं क्लास के बच्चों को कलमा पढ़वाने का मामला सामने आया है। इसका खुलासा तब हुआ जब बच्चों ने घर जाकर कलमा गुनगुनाया। इसके बाद बच्चों के परिजनों को इसकी जानकारी हुई। अभिभावक एकत्र होकर स्कूल पहुंचे और स्कूल में टीचर के खिलाफ शिकायत दी गई। इसके बाद माता-पिता की शिकायत पर महिला टीचर को तुरंत स्कूल से बर्खास्त कर दिया गया है। मामला बिगड़ने की आशंका पर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी, लेकिन मामले में समझौता करवा दिया गया है।

मॉर्निंग असेंबली के बाद क्लास में पढ़ाया कलमा मिली जानकारी के अनुसार, सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल 2002 से चल रहा है। इसमें 2 दिन पहले मॉर्निंग असेंबली के बाद स्कूल लगा था। इसी में कक्षा 8वीं में संस्कृत की टीचर महजीब अंसारी उर्फ माही ने लेक्चर लिया। इस लेक्चर के दौरान टीचर ने बच्चों को कलमा पढ़ाया। स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चे घर पहुंचे। वहां पहुंच कर उन्होंने कलमा गुनगुनाया। इसे परिजनों ने सुन लिया। तब बच्चों से जानकारी ली गई, तो उन्हें पता चला कि स्कूल में मैडम ने सिखाया है। इसके बाद आसपास के सभी अभिभावकों ने आपसी तौर पर बातचीत की।

कलमा पढ़ने का मामला संज्ञान में आया थाः सब इंस्पेक्टर
मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर श्री निवास ने कहा कि कलमा पढ़ने का मामला संज्ञान में आया था जिस पर स्कूल में पहुंचे जहां पर उन्हें पता चला कि बच्चों द्वारा जिस तरह से स्कूल में प्रेयर की जाती है, तो वह जानना चाह रहे थे कि उनके धर्म में किस तरह से प्रेयर करते हैं। इस पर टीचर ने उन्हें दो लाइन बताई थी जिसके बाद बच्चों द्वारा उसे गुनगुना थे। परिजनों ने इसकी शिकायत की तो स्कूल में जाने के बाद खुलासा हुआ कि प्रेयर एक विशेष धर्म द्वारा किस तरह की जाती है, वह दो लाइन बताई गई थी। इस पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं बनती। हालांकि स्कूल प्रबंधन द्वारा उसे टीचर को हटा दिया गया है।
 
शिकायत मिलने पर हटा दिया टीचरः प्रिंसिपल
स्कूल की प्रिंसिपल ने कहा कि बच्चे जानना चाह रहे थे कि मुस्लिम समुदाय में किस तरह से प्रेयर की जाती है, जिस पर टीचर ने उन्हें कलमें की दो लाइन बताई थी उनका उद्देश्य कोई कलमा पढ़ना नहीं था। हालांकि स्कूल प्रशासन द्वारा टीचर को शिकायत मिलने पर हटा दिया गया है, लेकिन उन्होंने कलमा पढ़ाए जाने की बात से इनकार किया है
 
शिक्षा मंत्री से मिलकर एक ज्ञापन सौंपेंगेः हिंदू संगठन
मौके पर पहुंचे कई हिंदू संगठन के लोगों ने कहा कि जो चीज सिलेबस में नहीं है वह क्यों पढ़ाई जा रही है। अगर टीचर को नहीं हटाया गया तो वह शिक्षा मंत्री को ज्ञापन देंगे। स्कूलों में जो शिक्षा दे रहे हैं वह गलत है विद्या के मंदिर में कट्टरपंथी नहीं चलने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कई स्कूलों में इस तरह के कार्य करने की भी रिपोर्ट है। यह एक विशेष धर्म की सोची समझी साजिश के तहत इस तरह किया जा रहा है, लेकिन हिंदू संगठन इस बिल्कुल भी नहीं होने देंगे और शिक्षा मंत्री से मिलकर एक ज्ञापन सौंपेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *