Madhya Pradesh, State

प्रधानमंत्री जन औषधि दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी परिसर में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

भोपाल
प्रधानमंत्री जन औषधि दिवस के उपलक्ष्य में आज भोपाल के शिवाजी नगर स्थित भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा और विधायक श्री भगवान दास सबनानी शामिल हुए। कार्यक्रम में सांसद श्री शर्मा और विधायक श्री सबनानी ने जन औषधि केंद्रों के माध्यम से मिल रहे फायदों के बारे में चर्चा की। उन्होंने आम जन से भारतीय जन औषधि केन्द्र से मिलने वाली दवाइयों से होने वाले लाभ की भी जानकारी ली। इस दौरान  भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी राज्य कार्यालय में चिकित्सालय के पदाधिकारियों से विभिन्न विषयों पर बातचीत की। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश रेडक्रॉस राज्य शाखा के चेयरमैन डॉ. गगन कोल्हे एवं जनरल सेक्रेटरी श्री रामेन्द्र सिंह, प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना मध्य प्रदेश के सहायक प्रबंधक अनुज तिवारी, मेडिकल संचालक श्रीमती अनिला गुप्ता भोपाल उपस्थित रहे ।

 उल्लेखनीय है कि हर साल 7 मार्च को 'जन औषधि दिवस' मनाया जाता है ताकि इस योजना के बारे में जागरूकता बढ़ाई जा सके और जेनेरिक दवाओं के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जा सके। इस पहल को समर्थन देने के लिए 1 से 7 मार्च तक पूरे देश में सप्ताह भर के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। अभी तक देश में 15 हजार से अधिक जनऔषधि केंद्र खोले जा चुके हैं। जन औषधि केंद्रों पर ब्रांडेड दवाओं की तुलना में 50% से 80% तक सस्ती दवाएं मिलती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *